आयुष्मान कार्ड बहुत से मरीजों से लिये मजबूत संबल साबित हुआ है:- जिलाधिकारी
हरदोई। ।आयुष्मान भारत योजना जब से प्रारंभ हुई है तब से लेकर आज तक बहुत से ऐसे लोग लाभान्वित हुए हैं जो धनाभाव के कारण अपना इलाज नही करा पा रहे थे। आज हरदोई शहर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी कुसुम द्विवेदी के लिए आयुष्मान कार्ड वरदान साबित हुआ। कुसुम द्विवेदी तीन दिन पूर्व कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मिली। उन्होंने जिलाधिकारी से बताया कि धनाभाव के कारण उन्हें कैंसर के इलाज में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। आज जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में कैंसर पीड़िता को स्वयं अपने हाथों से आयुष्मान कार्ड प्रदान किया। कुसुम द्विवेदी इस अवसर पर काफी भावुक नजर आयीं। उन्होंने जिलाधिकारी का बहुत धन्यवाद किया और कहा कि अब वे किसी अच्छे अस्पताल में अपना इलाज करा सकेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड की सहायता से अब वे कहीं भी बड़े अस्पताल में 5 लाख की सीमा तक अपना इलाज मुफ्त करवा सकती हैं। सरकार की यह योजना बहुत से लोगों के लिए एक मजबूत संबल साबित हुई है। जिलाधिकारी ने पीड़िता के सुपुत्र अनिमेष द्विवेदी से मुखातिब होते हुए कहा कि माँ का इलाज करायें और उन्हें मानसिक रूप से मजबूत रखें क्योंकि मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बताया कि जनपद में व्यापक स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ ले सकें।