हरपालपुर से क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं सोना धारी राजेश मिश्रा
हरदोई।कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया के दौरान लोगों की आंखें आश्चर्य से उस व्यक्ति पर गड गईं,जब हरपालपुर तृतीय से अपनी पत्नी का जिला पंचायत सदस्य के रूप में नामांकन कराने आए राजेश मिश्र को सोने से विभूषित देखा,तो लोग दंग रह गए।कलेक्ट्रेट में उस समय यह नजारा लोग देखकर लोग दंग रह गए,जब हरपालपुर तृतीय से अपनी पत्नी को चुनाव लड़ा रहे राजेश मिश्र कलाई, हाथों व उंगलियों में करीब 25 लाख रु केसोने के आभूषणों से विभूषित देखा तो लोग देखकर दंग रह गए।उक्तियों में लोग कहने लगे कि दक्षिण के लोगों को इस तरह का सोना पहने तस्वीरें देखी जाती थीं किंतु हरदोई पर हमें गर्व है कि हरदोई में भी ऐसे सोने के पहनने के शौकीन हैं।समाचार लेखक सोने के पहनने के खिलाफ नहीं है,है तो पहना ही चाहिए किंतु कौतूहल वश विस्मित करने वाली दृश्यांकन का वर्णन मात्र है। राजेश मिश्रा से जब यह पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे सोने के पहनने के शौकीन हैं यही नहीं, हमारा पूरा परिवार भी सोना पहनने का शौकीन है। करीब 25 लाख का सोना पहनकर अपनी पत्नी का नामांकन कराने आए राजेश मिश्र ने यह भी बताया कि वह सन 2005 से लगातार सोना पहनते चले आ रहे हैं। यही नहीं, उनका परिवार भी सोना पहनने का शौकीन है। वह पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं।