मास्क लगाएं तथा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें-अविनाश कुमार
हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने ब्लाक सुरसा के प्राथमिक विद्यालय ग्राम सहोरिया बुजुर्ग में की जा रही ग्रामीणों के कोरोना जांच का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कोरोना टेस्ट की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने लेखपाल, सेक्रेट्ररी, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी एवं कोटेदार को निर्देश दिये कि घर-घर जाकर लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करें और गांव के समस्त पुरूष एवं महिलाओं की कोरोना जांच प्राथमिकता पर करायें।उन्होने नव निर्वाचित ग्राम प्रधान से कहा कि जिस प्रकार लोगों में विश्वास जगाकर प्रधान पद पर जीत हासिल की है उसी तरह ग्रामवासियों की सुरक्षा हेतु उन्हें प्रेरित कर शतप्रतित कोरोना जांच कराने में सहयोग करें। जिलाधिकारी ने गांववासियों से कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांव में ही कोरोना टेस्ट लिए कैम्प आयोजित किये जा रहे ताकि किसी को खांसी, बुखार आदि की दिक्कत होने पर जांच करायें और दवायें भी प्राप्त करें तथा कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क अनिवार्य रूप से लगाये तथा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें। निरीक्षण में उन्होने आशा से पल्स आक्सी मीटर एवं थर्मल स्कैनर से बुखार की जांच करने की भी जानकारी प्राप्त की और अपनी उपस्थित में कुछ ग्रामवासियों की कोरोना जांच कराई। इस अवसर पर एमओआईसी सुरसा आदि उपस्थित रहें।