हरदोई।जिले के थाना क्षेत्र कासिमपुर निवासी राजेश प्रजापति ने बताया कि उनके बड़े भाई केशनू प्रजापति रामू खाद भंडार पर पल्लेदारी कर रहे थे। और खाद की बोरी लेकर आ रहे थे। तभी पैर फिसल गया। और वो गिर गये। जिससे खाद की बोरी उनके सीने पर गिर गई और इस हादसे में उनकी मौत हो गई। केशनू प्रजापति अपनी पत्नी और दो बच्चों को बेसहारा कर गये। केशनू प्रजापति के मंझले भाई राजेश प्रजापति ने अपनी 7 वर्षीय भतीजी सीतू प्रजापति का पालन पोषण करने के साथ पढ़ाई कराने का फैसला किया।शिक्षण कार्य के बाद सीतू प्रजापति की शादी उन्नाव जिले के बांगरमऊ निवासी मुन्नीलाल प्रजापति के बेटे अनिल कुमार प्रजापति से शादी तय कर दी। और इस मंहगाई के समय में राजेश प्रजापति गरीबी की हालत में अपनी भतीजी के शादी करने के लिए मात्र 30000 रूपये ही जुटा पाये पर बम भोले कांवरियां सेवा समिति के अध्यक्ष राजा भैया ने सीतू प्रजापति की शादी में बारातियों से लेकर जनातियों के लिए नाश्ता व भोजन का प्रबंध करवाया। तथा बम भाले कांवरियां सेवा समिति के अध्यक्ष राजा भैया भोला यज्ञसैनी वैश्य बम भोले समिति अध्यक्ष व जिप सदस्य व विपिन कुमार, पिंटू भोला, सामिति महामंत्री श्री कृष्ण महंत बौंधा, सामिति उपाध्यक्ष भैयालाल बम भोले कांवरियां सेवा आदि रहे।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …