हरदोई।यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी की उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष विनीत पांडेय द्वारा यूथ ब्रिगेड की शाहाबाद ब्लाक कमेटी घोषित की गई व नगर अध्यक्ष शाहाबाद सारीफ खान के नेतृत्व में शाहाबाद नगर कमेटी की समीक्षा की गई जिसकी समीक्षा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू द्वारा की गई व मंच का संचालन शाहाबाद नगर अध्यक्ष अहमर खान ने किया।
ब्लॉक कमेटी में विनय पांडेय को ब्लॉक अध्यक्ष , तारिक खान को ब्लॉक महासचिव,पशुपति नाथ मिश्रा व हरि शरण मिश्रा को ब्लॉक उपाध्यक्ष,आशुतोष को ब्लॉक कोषाध्यक्ष व शिवम,अजय कुमार,शिव कुमार,शिवांशु पांडेय,सुधांशु मिश्रा, सरोज कुमार राजपूत,शिवशंकर द्विवेदी,अजयओम सिंह,राहुल राजपूत,मयंक पांडेय,मानवेन्द्र यादव,जाने आलम को ब्लॉक सचिव व चंदन तिवारी,सुमित वर्मा, जसवेंद्र,अचल मिश्रा, पुष्पेंद्र शुक्ला को ब्लॉक सदस्य के पद पर मनोनीत किया गया।