बिलग्राम हरदोई ।। बुधवार बाद नमाज़े इशा 8 मोहर्रम को मो मैदानपुरा में बब्लू मिस्त्री के घर उठने वाले ताज़िये की ज़ियारत कोविड 19 की गॉडलाइन के मुताबिक़ घर पर कराई गई जिसमें हाफिज़ अनवार ने नातिया कलाम और अरबाज़, लारैब, तुफ़ैल ने नौहाख्वानी की और इमाम हुसैन की याद में शरबत तक़सीम किया गया।
जिसमें सईद, दीदार, छोटू, नन्हे, रईस मियां, अब्दुल फ़हीम, रेहान एडवोकेट, गुफरान अंसारी, इशरत आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …