हरदोई। । सांडी थाना क्षेत्र के गांव केखाई पोस्ट में सांडी के कोटेदार राजीव पुत्र अजय पाल का एक दबंगई भरा कथित ओडियो सामने आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोटेदार 5 से 6 यूनिट पर 8 से 10 किलो गल्ला कम देकर गरीब जनता का पेट काट रहा है ऐसे कोटेदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ग्रामीणों की शिकायत पर सप्लाई स्पेक्टर ने मौके पर जाकर लोगों से गवाही के तौर पर अंगूठे के निशान लिए स्थानीय लोगों ने कोटेदार पर दबंगई कर कम राशन व अंगूठा लगवा कर कभी राशन ना देने का आरोप लगाया है आप भी सुनिए।।
Check Also
बिलग्राम, शहजाद ए मखदूम ए मिल्लत सय्यद सालार हसन वास्ती सफर ए उमराह के लिए रवाना
बिलग्राम हरदोई , नगर की मशहूर खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन मखदूम ए …