छौना, हरदोई।* रविवार कोब्लॉक सभागार कछौना में विधानसभा बालामऊ के मंडलों की मंडल कार्यसमिति महिला मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया I जिसमें भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता मुख्य वक्ता रही, इस मौके पर बालामऊ विधानसभा की पांचों मंडल अध्यक्ष गीता देवी कछौना,सुमन कोथावां,गुड्डी देवी गौसगंज,पूजा वर्मा बेनीगंज, मिलन बेहदर , जिला मंत्री निर्मला, जिला कार्यकारिणी सदस्य पूनम व सभी मंडल की कार्यकारणी की सभी पदाधिकारी बैठक में मौजूद रही । कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम से हुई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता जी ने सभी बहनों को संगठन के आगामी कार्यक्रम व संगठन में काम करने की कार्यशैली के बारे में विस्तार से बताया तथा सरकार की उपलब्धियां गिनाई और महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि सभी महिलाये आज से अपने बूथ स्तर तक संगठन का गठन करते हुए बूथ स्तर के आम जनमानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही हर जनकल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दे । मंच का संचालन जिला मंत्री निर्मला व मंडल अध्यक्ष गीता देवी ने किया ।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …