पिहानी/हरदोई।कोतवाली पिहानी क्षेत्र के जहानीखेड़ा चौकी पर दुर्गा अष्टमी के अवसर पर माता दुर्गा का हवन का पूजन किया गया। आयोजक चौकी इंचार्ज संजय सिंह व उनकी पत्नी ने पूजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में कोतवाल दिलेश सिंह,कस्बा इंचार्ज दिलीप त्रिपाठी, एसआई मुकुल दुबे,हेड मुहर्रिर राजेंद्र सैनी,आरपी दिवाकर, दिलीप,भीम बहादुर प्रमोद मिश्रा,सल्लू शुक्ला,सुधीर गुप्ता,हरिवंश सिंह,नागेंद्र सिंह,समेत कोतवाली की महिला कांस्टेबल व पुरुष पुलिस बल मौजूद रहा।सभी पुलिसकर्मियों ने यज्ञ में आहुतियां दी।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …