हरपालपुर हरदोई ।। स्थानीय कस्बे में पति ने पुत्री और अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी खुद कमरे के अंदर छत के कुंडे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली वही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं माता की भेंट ससुराल पक्ष के लोग जैसे घर पहुंचे तो उन्होंने हंगामा करना चालू कर दिया और घर में रखे सामान की तोड़फोड़ भी करने लगे है।
हरपालपुर कस्बे में पति ने अपनी मासूम पुत्री ब पत्नी की सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी वहीं खुद कमरे के अंदर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर दी वहीं मृतक युवक के ससुराली जनों को जब घटना की जानकारी मिली तो वह हरपालपुर कस्बे में मृतक युवक के घर पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया घर में रखे सामान के साथ तोड़फोड़ भी की ससुराल पक्ष ने पुलिस पर अपनी पुत्री के सब को ना दिखाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया वही क्षेत्राधिकारी हरपालपुर परशुराम सिंह ने किसी भी प्रकार से ससुराल पक्ष को समझा-बुझाकर शांत कराया आखिरकार मामला तूल पकड़ता ही गया और ससुराल पक्ष कोतवाली पर पहुंच गए वहां भी जमकर हंगामा काटा कस्बे में इतनी बड़ी वारदात होने के बाद हरपालपुर पुलिस के हाथ पैर फूल गए हैं वहीं क्षेत्र में तीन मौत हो जाने के बाद क्षेत्र में या घटना तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …