बिलग्राम (हरदोई)आज दिनांक 30-8-2025 को राज्य विधिक परिषद के आह्वान पर बार एसोसिएशन बिलग्राम हरदोई अध्यक्ष द्वारा अपातकालीन बैठक आहूत की गयी, जिसमें जनपद हापुड़ में पुलिस ने जिस बर्बरतापूर्वक अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया उस परिप्रेक्ष्य में बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया कि समस्त प्रदेश के अधिवक्ता दिनांक- 30-9-2023 को हडताल पर रहेगे। तथा सूबे के मुख्य मंत्री उ. प्र. सरकार से समस्त अधिवक्ता मांग करते हैं कि जनपद हापुड़ में हुए लाठीचार्ज में दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध 48 घन्टे में कार्यवाही करते हुए वहाँ के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को तत्काल हटाकर दोषी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध एफ. आई. आर. अंकित कर तत्काल गिरफतार किया जाये। तथा घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जावे। उक्त प्रस्ताव सर्वसम्मति से विचारोपरान्त पारित किया गया है। प्रस्ताव की एक एक प्रति यूपी के मुख्यन्त्री व बार काउन्सिल आफ उ.प्र. हापुड़ के अधिवक्ता संघ तथा समस्त न्यायालयों को ही प्रति भेजी जा चुकी है।यह जानकारी जाबिर हुसैन खान ने दी है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …