हरपालपुर,हरदोई।कटियारी क्षेत्र के बरगदापुरवा गांव निवासी समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव का भतीजा उमरौली जैतपुर से ग्राम पंचायत सदस्य पद का चुनाव हार गया। वार्ड सदस्य पद पर मिली करारी हार इलाके चर्चा का विषय बनी हुई है।समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह यादव वीरे के भतीजे हरेंद्र यादव ग्राम पंचायत उमरौली हैंदर के वार्ड तीन से ग्राम पंचायत सदस्य पद का चुनाव लडे थे। साडी ब्लाक पर हुयी मतगणना मे उनके निकतम प्रतिद्वन्दी सोनपाल ने सत्तर वोट पाकर हरेन्द्र को14 वोटो से करारी हार दी है।राजनीति में कटियारी क्षेत्र में अलग पहचान रखने वाले पूर्व सी एम अखिलेश के खास वीरेंद्र सिंह यादव वीरे के भतीजे हरेंद्र यादव ग्राम पंचायत सदस्य पद का चुनाव हार जाने पर पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …