पाली,हरदोई। विधानसभा सवायजपुर के अन्तर्गत नगर पँचायत पाली के मोहल्ला आबिद नगर निवासी कदीर शाह की ओर से हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी किले पर वाले बाबा अब्दुल रहमान शाह की शान में लँगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के प्रमुख समाजसेवी मिशन आत्मसंतुष्टि के संस्थापक राजवर्धन सिंह राजू जी ने उपस्थित रहकर लँगर बांटा, जिसमे पाली के सभी लोगो को तबर्रूक दिया गया।इस अवसर पर कदीर शाह,शमा परवीन,अशफाक खां,शमीम मलिक,इलियास खां,भन्नू,गुड्डू शाह,सुरेश मिश्रा,अनुज पाठक,पप्पू, कपिल,प्रवीण सिंह,अंकित, आमिर मन्सूरी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
















