हरदोई।ब्लाक संसाधन केंद्र साण्डी पर आधार शिला क्रियान्वयन ,संदर्शिका,समृद्ध मॉड्यूल,गणित किट,प्रिंट रिच मैटेरियल व सहज पुस्तिका पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत चल रहे तृतीय बैच का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी साण्डी राजेश कुमार द्वारा किया गया।इस अवसर पर बीइओ राजेश कुमार ने शिक्षकों से विद्यालयो को प्रेरक बनाने हेतु प्रेरित किया गया।यह प्रशिक्षण बीआरसी साण्डी पर 30-30 के दो बैचों में कराया जा रहा है।यह प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों व शिक्षामित्रों का कराया जाना है जो कि 19 मार्च तक चलेगा।सन्दर्भदाताओ के रूप मे एआरपी सूर्यभान सिंह अभय यादव केआरपी सतेंद्र सिंह,उस्मान खां व अजीतशुक्ल ने सीमैट द्वारा उपलब्ध कराई गई समय सारणी के आधार पर प्रशिक्षण दिया।अभय यादव ने गणित किट के विषय मे विस्तार से बताया।अजीतशुक्ल व सतेंद्र सिंह ने भाषा शिक्षण को सुगम बनाने के तरीके बताए।सूर्यभान सिंह व उस्मान खा ने प्रेरणा लक्ष्य प्रेरणा सूची प्रेरणा तालिका व समय सारणी के प्रयोग के विषय मे बताया ।प्रशिक्षण में पुष्पेंद्र शुक्ल,मो खालिद, सुधांशु मिश्र आदि ने सहयोग दिया।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …