बिलगा्म (हरदोई) कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी
लाक ङाऊन लगते ही गरीब आदमी की रोजी रोटी का सहारा छिनता जा रहा है रमजान का मुकद्दस महीने मे ईद की खुशियों को तो छोड़े है रोजी रोटी का संकट उभर कर सामने आया है ऐसे नाजुक माहौल मे सैयद मोहम्मद सुगरा ट्रस्ट के ट्रस्टी हजरत मौलाना सैयद उवैस मुस्तफा वास्ती के नए के निर्देश पर सैयद फैजान मुस्तफा वास्ती को द्वारा जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी गई कोरोना महामारी को देखते हुए मोहल्ला बाई मोहल्ला 5 5 आदमी को बुला कर राहत सामग्री बांटी जा रही है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा सके प्रमुख रूप से से फैजान मुस्तफा वास्ती माजिद हुसैन वाजिद हुसैन उपस्थित रहे
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …