पाली,हरदोई।पाली थाना क्षेत्र के रूपापुर में एक अज्ञात युवक बेहोशी की हालात में मिला। सूचना पर पहुंचे कांस्टेबल ने युवक को एम्बुलेंस से पाली पीएचसी भिजवाया, जहाँ युवक का उपचार किया जा रहा है।स्थानीय लोगो के अनुसार, रूपापुर बसअड्डे के पास बने एक देवस्थान के चबूतरे पर एक अज्ञात युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ देखा गया। धीरे धीरे यह सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई, देखते ही देखते गांव व आसपास के लोग देखने के लिए इकट्ठा हो गए लेकिन कोरोना के भय से कोई भी व्यक्ति युवक के पास नही गया। लगभग 4 बजे अज्ञात युवक की सूचना रूपापुर चौकी को दी गई। चौकी पर तैनात कांस्टेबल विकास कुमार ने मौके पर पहुँचकर युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से 2100 रुपये व एक निजी वाहन की टिकट मिली। कांस्टेबल ने अज्ञात युवक को आननफानन में एम्बुलेंस से पाली पीएचसी भिजवाया, जहाँ पर अज्ञात युवक का इलाज किया जा रहा है, खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नही हो सकी। युवक कहाँ का रहने वाला है, रूपापुर कैसे पहुँचा, इन सवालों के जवाब युवक के होश आने के बाद ही मिल सकेंगे।–इनसेट-रूपापुर पुलिस चौकी के पास बेहोशी की हालत में मिले युवक कोई एंबुलेंस की सहायता से पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए पाली नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य कें वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने मानवता की सारी हदें पार कर दी बेहोश युवक को डॉक्टर के केबिन के बाहर फर्श पर लिटा दिया गया मीडिया कर्मियों को देखते ही युवक को स्ट्रेचर पर लिटा कर इलाज शुरू किया गया
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …