बिलग्राम, नहीं लगी वैक्सीन बन गये प्रमाण पत्र

मुम्बई में रह रहे लोगों के एएनएम और शिक्षामित्र ने बिना वैक्सीनेशन के बना दिए प्रमाणपत्र ग्राम प्रधान ने की शिकायत*

बिलग्राम हरदोई ।। कोतवाली क्षेत्र में कोविड-वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है गांव में लगे वैक्सीनेशन कैंप के दौरान मुम्बई में रह रहे लोगों के गांव से बना दिये गये वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान ने की शिकायत
जानकारी के अनुसार बिलग्राम क्षेत्र के दिवाली गांव में 3 अगस्‍त को वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया जिसमे एएनएम पूनम को वहां आने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी सौंपी गयी, उन्होंने वहां मौजूद शिक्षा मित्र अकलीम, व सूफिया को आई डी पासवर्ड देकर रजिस्ट्रेशन करने को कहा ग्राम प्रधान के मुताबिक उसी दौरान एएनएम पूनम, सूफिया व अकलीम ने गांव के निवासी जुबेर पुत्र जमालुद्दीन, अनीस पुत्र असी अहमद, जीशान पुत्र नामालुम, आरिफ पुत्र नामालुम, हासिम पुत्र अब्दुल हसन, फकरुद्दीन पुत्र कमरूद्दीन, रहनुमा बानों पत्नी नामालुम, का फर्जी वैक्सीनेशन किया गया ग्राम प्रधान के मुताबिक यह लोग 4 महीने से गांव में मौजूद नही है बल्कि यह लोग मुम्बई में रह रहे हैं । इनका टीका करण कर रजिस्ट्रेशन फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर
शिक्षामित्र ने पैसे भी ऐंठे । जिन लोगों के फर्जी प्रमाण पत्र जारी किये गये हैं उनकी प्रमाण पत्र संख्या इस प्रकार हैं
34657335952161 जीशान खां 34657810450653 रहनुमा बानों
34657864616785 आरिफ खां 34657114786430 जुबेर 34657475367305 अनीस

खबर /कमरुल खान बिलग्राम 9936105856

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *