सीडीओ ने किया ब्लॉक का निरीक्षण
प्रधान पति व प्रतिनिधि के लिए ऑफिस में जगह नही- आकांक्षा राना
हरदोई।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा ने गुरुवार को विकास खण्ड सुरसा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ सफाई व कार्यालय में रखे सामान व सरकारी अभिलेखों का जायजा लिया।
इसके बाद नरेगा के तहत हुए कामो की फाइलों को बारीकी से देखा जिसमे कुछ फाइल अधूरी मिली जिनका पेमेंट भी हो चुका था जिसको लेकर संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई तथा जल्द ठीक करने के निर्देश दिए व पेंशन से सम्बंधित रजिस्टर, उपस्थित पंजिका,पीएफ रजिस्टर,अनुदान पंजिका रजिस्टर, निर्माण पंजिका,एवं अन्य शासकीय पत्रावली का गहनता से निरीक्षण किया। इसमे मिली खामियों को संबंधित कर्मचारियों को जल्द सही करने के निर्देश दिए।
इसके बाद बाबू श्रीश चंद्र सभागार में प्रधान व सचिव चल रही बैठक की समीक्षा की। जहाँ पर भाजपा नेता धनंजय मिश्रा ने सीडीओ को बुके देकर सम्मानित किया।सीडीओ ने सभी सचिवों व प्रधानों की ग्राम सभाओं में चल रहे नरेगा के काम की जानकारी ली और काम मे गति लाने की सभी सचिवों को निर्देश दिया और कहा कि प्रधान स्वयं अपने आप काम कराये किसी प्रतिनिधि का सहारा न ले, मेरे ऑफिस में किसी भी प्रधान प्रतिनिधि व प्रधानपति की कोई जगह नही है। प्रधान स्वयं जागरूक हो और काम कराये।
इसके बाद विकास खण्ड के मरसा में बनी गौशाला का भी निरीक्षण किया जहां पर सारी व्यवस्था ठीक पायी गयी।