हरपालपुर/हरदोई।स्थानीय कस्बे में सर्राफा व्यापारी ने अपनी पुत्री और पत्नी की सब्जी वाले चाकू से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी, फिर कमरे के अंदर छत के कुंडे में रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। जब मृतक युवक के पिता अपनी पुत्री के घर से वापस आए तो उन्होंने अपनी बहू का शव बेड पर खून से लथपथ देखा तो वह कमरे की तरफ गए तो उन्हें उनकी पोती बेड पर और पुत्र फांसी पर लटकता देखा तो वह देख कर रख दंग रह गए इस घटना को देखकर मृतक की मां बेहोश हो गई उसे आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया।
हरपालपुर कस्बा सर्राफा व्यापारी अनूप पुत्र सुधीश ने अपनी पुत्री बिट्टो व अपनी पत्नी दीपा की सब्जी वाले चाकू से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी उसके बाद अनूप अपने कमरे के अंदर छत के कुंडे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हरपालपुर पुलिस ने घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी शनिवार की रात पुलिस अधीक्षक अजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह सीओ सिटी विकास जायसवाल हरपालपुर क्षेत्राधिकारी परशुराम सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की वही तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया वहीं रविवार को तीनों शवों का जब पोस्टमार्टम किया जा रहा था तो मृतक युवक के ससुराल पक्ष और उसके परिजनों में शव ले जाने को लेकर पोस्टमार्टम हाउस में ही काफी देर खींचातानी मची रही ,आखिरकार युवक के ससुराल पक्ष अपनी पुत्री दीपा और मृतक अनूप की पुत्री बिटटो का शव बिलग्राम थाना क्षेत्र के कुतुआपुर ले गए।युवक के परिजन अनूप का शव हरपालपुर अपने आवास पर ले आए। सोमवार को युवक का अंतिम संस्कार पुलिस अभिरक्षा में अरवल थाना क्षेत्र के चियासर गंगा घाट पर किया गया। जिन हाथों से अपने पुत्र को पाल पोस कर सुधीश ने बड़ा किया था उन्हीं हाथों से अपने पुत्र को मुखाग्नि देनी पड़ गई वहीं मृतक की पत्नी व पुत्री के शव को दीपा के पिता ने राजघाट पर अंतिम संस्कार करते हुए मुखाग्नि दिया है। हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक सोमवार की सुबह ही राजघाट के लिए भारी पुलिस बल के साथ रवाना हो गए थे तीनों शवों को पुलिस अभिरक्षा में मुखाग्नि दी गई है।