पाली (हरदोई) सर्दी के मौसम मे गरीवो और राहगीरों को गलन ठिठुरन से महफूज रखने के लिए नगर पंचायत द्वारा नगर के प्रमुख स्थानों समेत चौक चौराहों पर पूर्व की भांति अलाव जलाने के की प्रक्रिया शुरु कर दी गई
मौसम के बदले मिजाज से जहां लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं वहीं सर्दी की गलन और ठिठुरन से गरीबों और राहगीरों को महफूज रखने के लिए पाली नगर पंचायत द्वारा अलाव जलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है गुरुवार नगर के पाली रुपापुर और शाहाबाद बस अड्डे के इलाहाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामलीला चौराहा थाने के पास और कई प्रमुख चौक चौराहों पर नगर पंचायत द्वारा अलाव जलवाए गया ताकि सुबह शाम सर्दी से होने वाली गलन और ठिठुरन से गरीबों और राहगीरों को महफूज रखा जा सके
रिपोर्टिंग अनुपम पाठक संवाददाता दैनिक तरुणमित्र पाली