डबल इंजन की सरकार फेल,मठ में जाएं योगी जी-लल्लू सिं
गुमशुदा स्मृति ईरानी, अमेठी के लोग ढूंढ रहे
हरदोई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू ने शाहजहांपुर गमन के दौरान मुख्यमंत्री योगी और स्मृति ईरानी पर जमकर तंज कसा। उन्होंने डबल इंजन की सरकार को फेल बताया और योगी जी के मठ में जाने के समय आ जाने और कहा कि गुमशुदा स्मृति ईरानी को अमेठी की जनता ढूंढ रही है।
उत्तरप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज हरदोई से गुजरते समय पत्रकारो के सवाल में जबाब में प्रधानमंत्री के कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा – डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है योगी जी का मठ में जाने का समय आ गया है इस सरकार ने किसानों,नौजवानो,गरीबों के लिए कुछ नहीं किया है,महंगाई चरम सीमा पर है,धर्म की आड़ में राजनीति कर रही है,हर मोर्चे पर विफल है, किसान आत्महत्या कर रहा है,खाद नहीं मिल रहा है,आवारा जानवरों से किसान परेशान है,धान क्रय केंद्रों पर धान खरीद नहीं हो रहा है,गन्ने का दाम नहीं है ,गन्ने का भुगतान नहीं है,क्या किया इस सरकार ने , जब 69 हजार शिक्षक भर्ती के नौजवान आज भी सड़क पर आंदोलित हैं, मैं समझता हूं यह सरकार ने पूरी तरह आरक्षण पर डाका डाला है।सरकार जारी करे ना 2011 में जो जातिगत जनगणना हुई है उसे क्यों नहीं जारी कर रही है। क्यों दबा कर बैठी है पिछड़ों का हक मारना चाहती है। पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है कि डबल इंजन की सरकार का हवा निकल गया है कांग्रेस पार्टी आ रही है।
श्री लल्लू ने कहा ,अमेठी में कांग्रेस के राहुल और प्रियंका की रैली पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बयान साड़ी कंबल का लोभ देकर भीड़ जुटाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा –यह कौन है स्मृति ईरानी ,कहां की रहने वाली है अभी वह गुमशुदा है अमेठी के लोग तलाश कर रहे हैं।