बिलग्राम हरदोई ।। 159 बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता सुभाष पाल टीम का गांव गांव में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है । टीम में भाई भतीजा और कार्यकर्ताओं का क्षेत्र के गांव पिपरावा, दुल्लापुर , रुकनापुर आदि गांवों में जाकर घर घर जाकर संपर्क किया । सपा नेता सुभाष पाल के समर्थोको ने लोगो से कहा कि अगर प्रदेश की तरक्की चाहते हो तो , समाजवादी सरकार बनानी होगी । समाजवादी प्रत्याशी को अपना अमूल्य वोट देकर उसे विजयी बनाना होगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार बनने पर किसानों, नौजवानो, व्यापारियों के लिए विशेष योजनाएं चलाई जाएंगी । खासतौर पर 300 यूनिट बिजली निःशुल्क मिलेंगी । इस दौरान सुमित कुमार पांडे, नरेंद्र कुमार, श्रवण कुमार, रंजीत कुमार, बबलू, विनय दीक्षित, राहुल त्रिवेदी, निशांत पाल, विजय, दीपू, पन्नू, महेश, सरोज, धीरज, पूर्व प्रधान ऋषि पाल, गुड्डू आदि लोग मौजूद रहे ।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …