हरदोई।पतंजलि योग पीठ का 27 वाॅ स्थापना दिवस पर शहीद उद्यान हरदोई में पतंजलि योग समिति हरदोई के जिला प्रभारी हरिबंश सिंह के नेतृत्व में योग,सूर्यनमस्कार,भजन कीर्तन और यज्ञ कर योगपीठ का इतिहास बताकर खूब धूम धाम से मनाया गया और प्रसाद का भी वितरण किया गया।
आज तोताराम गुप्ता को उनकी योग के प्रति नियमित योगदान को देखकर सभी की राय से व्यापार संगठन का जिला प्रभारी का दायित्व देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी रामसिंह,महिला जिला प्रभारी श्रीमती विनीता पाण्डेय,युवा जिला प्रभारी,सोनू गुप्ता,जिला प्रभारी किसान पंचायत डा एस के सिंह,जिला कार्यालय प्रभारी राजेश कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता,शशिकला सिंह,शशी मौर्या,रिन्की गुप्ता,नीलम मिश्रा,सीमा मिश्रा,मन्जू दीक्षित,
राम जानकी मौर्या , विजयलक्ष्मी पाण्डेय, वीना त्रिपाठी,सन्जू श्रीवास्तव,ज्योति मिश्रा, मनोरमा श्रीवास्तव,पुष्पा देवी, मूबी मिश्रा,भावना गुप्ता तथा रामनरेश गुप्ता, रामकिशोर पाल, अंकित सिंह,गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव,राममिलन गुप्ता आदि ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।