फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

हरदोई।भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जरौआ कोथावां में किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि  लोकसभा क्षेत्र मिश्रिख  सांसद माननीय अशोक रावत और विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्री वी० के० दुबे सहित राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज खसरौल और राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जरौआ के प्रधानाचार्य श्री अवधेश त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीपक जलाकर किया ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय सांसद ने फीता काटकर  किया। इस प्रतियोगिता में अंडर 18 और 18 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागियों के मैच खेले गए। अंडर 18 बालक में प्रशांत निगम विजेता,उपविजेता आयुष सिंह,अंडर18 बालिका में अंकिता मिश्रा विजेता,मोनी उपविजेता,18-50 पुरुष वर्ग में विजेता हंस राज कुशवाहा, उप विजेता विवेक श्रीवास्तव,और 50 प्लस वर्ग में विजेता वी के दुबे तथा उपविजेता सोने लाल मिश्रा रहे।उद्घाटन मैच सांसद अशोक रावत और जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता का पहला मैच जिला विद्यालय निरीक्षक और उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड सोनेलाल मिश्र के मध्य खेला गया जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक ने सोनेलाल मिश्र को 21-13 से हराया। सांसद ने अपने उद्बोधन में कहा कि कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के फिट इंडिया के तहत सभी के लिए खेल लाभदायक है चाहे वह जिस उम्र वर्ग का हो। इस प्रतियोगिता में मुकेश कुमार,पंकज यादव , अवनीश कुमार,कुलदीप कनौजिया ,पंकज अवस्थी,अनुभव पाठक, पवन कुमार ,मनोज तिवारी,अनुराग,शुभम यादव,संजय कुमार ,पंकज कुमार, रविंद्र कुमार मौर्या ,विवेक श्रीवास्तव, हरगोविंद सिंह शिवाकांत कुशवाहा ,रामदयाल हंसराज कुशवाहा ,गौतम त्रिपाठी, दीपक कुमार ,अर्जुन सिंह सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक और कर्मचारीगणों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *