बिलग्राम हरदोई ॥ समाजसेवी वंदना तिवारी ऩे महिला दिवस पर स्वयं संचालितअमूल पार्लर व सी एस सी ई स्टोर खोला जिसका उदघाटन क्षेत्रीय विधायक आशीष सिहं आशू ऩेफीता काटकर किया किया! । इस दौरान अनिल तिवारी,ऩे बताया कि शुद्ध अमूल के उत्पाद उक्त स्टोर पर जैसे लस्सी, मट्ठा, घी, दूध, आदि उपलब्ध
रहेगें सी एस सी स्टेट प्रोजेक्ट हेड समेत बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस दौरान विधायक आशीष सिहं आशू ऩे शुद्धता के दृष्टिगतअमूल उत्पादों को स्वास्थ्य के लिएबेहतर बताया ।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …