हरदोई के संडीला161 विधानसभा ग्रामसभा करेंठ अतरौली में जिला प्रभारी पंकज अर्कवंशी के आवास पर कार्यकर्ता बैठक की गई जिसमें मुख्यातिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश राजभर जी विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी,
सुभासपा अध्यक्ष ने निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद को भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने का आवाहन करते हुए पहले साल मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने निषाद पार्टी का अपने भागेदारी संकल्प मोर्चे में शामिल होने का आवाहन किया
— राजभर ने पांच साल में यूपी में पांच मुख्यमंत्री बनाने और सबसे पहले संजय निषाद को एक साल तक मुख्यमंत्री बनाने का वादा भी किया
— राजभर बोले पांच साल में पांच सीएम और एक साल में चार डिप्टी सीएम बनायेगे
सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज हरदोई के संडीला में सत्ता में आने का पर 5 साल में अलग-अलग जातियों के पांच मुख्यमंत्री और 1 साल में 4 उपमुख्यमंत्री बनाने का दावा करते हुए निषाद पार्टी को अपने भागीदारी मोर्चे में संकल्प मोर्चे में शामिल होने का आवाहन किया करते हुए तीखा व्यंग भी किया
-हरदोई के अतरौली में पार्टी कार्यक्रतो की मीटिंग में भाग लेने आये सुभसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने निषाद पार्टी की यूपी में बीजेपी की डिप्टी सीएम पद की मांग को लेकर जहा निषाद पार्टी को अपने भागेदारी संकल्प मोर्चे में शामिल होने का आवाहन किया वही तीखा व्यंग्य करते हुए कहा — भारतीय जनता पार्टी के पास वोट नहीं है संजय निषाद जी के बेटे जो वहां गए भीख मांगने 14 परसेंट आबादी अकेले निषाद। बिंद ,केवट , मल्लाह , माझी वगैरा का है यह अर्कवंशी के साथ आ जाएं बंजारा के साथ आ जाएं राजभर के साथ आ जाएं तो हम इनको जो भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाए हैं हमारे मोर्चे में शामिल हो जाए निषाद पार्टी तो हम दावा करते हैं कि सरकार एक बार बनेगी 5 साल चलेगी और एक 1 साल का मुख्यमंत्री बनाएंगे हर जाति को पहले साल संजय निषाद को ही बना देंगे वहां क्या भीख मांग रहे हैं दूसरे साल हम राजभर को बना देंगे तीसरे साल पटेल को बना देंगे चौथे को मौर्य को बना देंगे 5 साल में 5 मुख्यमंत्री और 1 साल में 4 डिप्टी सीएम 4 जाति को बनाएंगे यह भागीदारी संकल्प मोर्चा की सोच है वहां भीख मांगने वाले लोग यहां मालिक बन करके अपने समाज का भला करें वहां क्या भीख मांग रहे हैं। कार्यक्रम में
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजीव यादव ,प्रदेश महासचिव श्री राममूर्ति अर्कवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री योगेंद्र अर्कवंशी जिला अध्यक्ष श्री धर्मसिंह अर्कवंशी,ब्लॉक अध्यक्ष भरावन श्री अजय अर्कवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष श्री अजय अर्कवंशी ब्लॉक अध्यक्ष टंडियाव श्री शेलेन्द्र अर्कवंशी श्री कृष्ण गौतम,श्री मनोज गौतम,श्री श्रवण सक्सेना,श्री ब्लाक उपाध्यक्ष श्री फूल बाबू अर्कवंशी, श्री अनूप नाई, श्री पुजारी पाल श्री राजा गौतम सहित क्षेत्र के प्रधान एवं बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।