November 12, 2025 2:34 am

अपराधी,माफिया नहीं चलेंगे बाबा की सरकार में

भय के पर्याय बने मोहम्मद हसीब उर्फ छोटे गाजी पर कार्रवाई किए जाने की मांग

हरदोई।विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में थाना टडियावां ग्राम रमुआपुर साखिन निवासी दुर्दांत अपराधी मोहम्मद हसीब उर्फ छोटे गाजी जो कि एक बहुत बड़ा अपराधी है उसने अपराध के माध्यम से ही एक बहुत बड़ा साम्राज्य व बेनामी संपत्ति एकत्र की है उसके ऊपर संगीन धाराओं में अलग-अलग थानों में 20 मुकदमें भी पंजीकृत हैं। अब हालात इस कदर बदतर हो गए हैं कि कोई भी व्यक्ति उसके खिलाफ आवाज उठाने व मुकदमा लिखवाने की जुर्रत नहीं करता है उसका एक पारिवारिक सदस्य प्रशासन में किसी उच्च पद पर है जिस कारण जिला प्रशासन भी उसके खिलाफ कार्यवाही करने से कतराता रहता है। उक्त व्यक्ति की दहशत गांव में इस तरीके से व्याप्त है कि कोई भी उस गांव में उसके खिलाफ आवाज नही उठा पा रहा है।चाहे वह किसी पर फायर करे, लोगों को पेड़ में बांधकर मारता है। कई हिंदू लड़कियों को अगवा कर जबरन अपने घर में रखे हुए है व शादी कर ली उसकी कोई भी शिकायत प्रशासन से करने में खुद को असहाय पाता है।

ऐसा ही एक मामला उक्त अपराधी छोटे गाजी ने एक व्यक्ति को खुलेआम कल रजिस्ट्री ऑफिस से अगवा कर लिया, वह उसको मां बहन की गाली देते हुए कचहरी परिसर से उठा ले गया जिसकी सूचना पर कोतवाली शहर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।मुकदमा पंजीकृत होते ही उक्त अपराधी व अपराधी के साथी उस व्यक्ति को जबरन अपने साथ उठा ले गए व एफिडेविट दिलवा दिया।ऐसे व्यक्ति के खिलाफ गांव में बेहद दहशत बनी हुई है व ऐसे व्यक्तियों का समाज में रहना समाज हित में नहीं है तथा सरकार के भयमुक्त वातावरण को चुनौती देने वाले हैं। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ डीएम व कप्तान को अवगत कराया व समस्त हिंदुओं के मान सम्मान की रक्षा हेतु यथोचित कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर मुख्य रूप से हर्षवर्धन सिंह प्रांत उपाध्यक्ष विहिप कीर्ति सिंह जिला अध्यक्ष विहिप, अनुराग द्विवेदी अन्नू जिला संयोजक बजरंग दल, अवनीश द्विवेदी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विहिप, ओपी सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रमुआपुर सखिन के मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें