हरदोई।नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के हरदोई आगमन सपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह वीरू के आवास “सिकरवार हाउस” पर पहुँचने पर समाजवादी साथियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के बाद नेता प्रतिपक्ष को जनपद की 8 विधानसभाओं की जनभावना से अवगत कराया गया।
उन्होंने जनभावना के मान सम्मान,किसानों की समस्या, बेरोजगारी, शिक्षामित्रों की समस्या,उच्च शिक्षा की फीस में समानता, प्रशासनिक उत्पीड़न,महंगाई आदि मुद्दों को सदन के पटल पर रखने का आश्वासन दिया और अखिलेश यादव को पुनः 2022 में मुख्यमंत्री बनाने की समस्त जनपद वासियों व संगठन के साथियों से अपील की।
उक्त कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा,व्यापार सभा के प्रांतीय सचिव राम ज्ञान गुप्ता,सुशील यादव, युवजनसभा अध्यक्ष हरिनाम यादव ,छात्रसभा अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह गोलू, मुलायम यूथ बिग्रेड अध्यक्ष नीरज अवस्थी, अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष मोहम्मद सईद,अवि अग्निहोत्री,
लाल मोहम्मद,राजीव सिंह सोमवंशी,
शिव प्रताप सिंह,मोहम्मद शाहिद,संदीप बाजपेई ,मोहित शुक्ला, राजकुमार कश्यप उर्फ ठाकुर आदि समाजवादी साथी उपस्थित रहे।















